irctc recruitment 2024
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC ), पूर्वी इलाके , कोलकाता (KOLKATA ) ने भारत सरकार, राज्य सरकारों या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के वित्त विभागों से रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों की फिर से नियुक्त के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य आईआरसीटीसी (IRCTC) के पूर्वी इलाके के भीतर वित्त विभाग की तत्काल कर्मचारियों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। फिर से नियुक्ति (REAPPOINTMENT ) अस्थायी है, जो शुरू में छह महीने के लिए निर्धारित है, बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। छह महीने की अवधी बढ़ने का आधार रहेगा कर्मचारियों की लगन और मेहनत।
irctc recruitment 2024 notification pdf
आधिकारिक सूचना के अनुसार यह भर्ती :-
- यह भर्ती रिटायर्ड कर्मचारियों के आधार पर है।
- यह भर्ती कोलकाता में क्षेत्रीय कार्यालय में एक पद रिक्त है।
irctc recruitment 2024 official website login
आधिकारिक सूचना (OFFICIAL NOTIFICATION ) की माने तोह यह भर्ती IRCTC Jobs for 12th Pass के लिए नहीं है। यह भर्ती इन कर्मचारी के लिए है जो पहले ircrc में काम करते है और अब रिटायर्ड हो चुके है। यह भर्ती IRCTC Jobs for Freshers के लिए भी नहीं है। यह सिर्फ experienced कर्मचारी के लिए है। irctc apprentice recruitment 2024 की जानकारी निचे दी गयी है।
eligibility criteria for irctc recruitment 2024
- यह पुनः भर्ती रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए उलब्ध है और यह भर्ती Finance Departments of the Government of India, State Governments, or CPSEs. में करि जानी है।
- रिटायर्ड कर्मचारी 7th Central Pay Commission (CPC) के तहत लेवल 8 / 9 या 10 में नियुक्त हुए होने चाहिए रिटायरमेंट से पहले।
age limit for irctc recruitment 2024
- सूचना के अनुसार आवेदन करता की अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।
- इससे अधिक उम्र वाले कर्मचारी की आवेदन नहीं करने दिया जायेगा।
salary for irctc recruitment 2024
- सैलरी IRCTC के नियमो के हिसाब से तय की जाएगी।
- IRCTC की नीति के अनुसार वाहन भत्ता और मोबाइल शुल्क प्रदान किया जाएगा। कोई अन्य भत्ता स्वीकार्य नहीं है।
- यात्रा भत्ता (TA )/दैनिक भत्ता (DA ) और आवास शुल्क IRCTC में समकक्ष वेतनमान के अनुसार होंगे।
- करमचारियो को एक महीने के 1.5 दिन की छुट्टी मिलेगी और अगर किसी भी कर्मचारी ने किसी भी प्रत्येक साल में छुट्टी नहीं ली तोह उसे अगले साल में नहीं दिया जायेगा।
selection prcess for irctc recruitment 2024 for finance department in kolkata
- इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रपत्र (अनुलग्नक-II) में अपना आवेदन अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के समर्थन में प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना होगा।
- यह सब डाक्यूमेंट्स इस e mail id :पर भेजना होगा।
- उसके बाद interview लिया जायेगा।
- interview इस adress पर होगा
The Group General Manager, Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd, 3, Ground Floor, Koilaghat Street, Kolkata – 7000 001. - irctc recruitment 2024 apply online सिर्फ email के ज़रिये ही करना होगा।
important links
- official website (irctc career) click here
- banking jobs click here
- other govt. job click here
0 टिप्पणियाँ