Chandigarh Transport Undertaking Recruitment 2024:check post, Qualification, salary, selection process.

 Chandigarh Transport Undertaking (CTU) Recruitment 2024

CTU recruitment 2024


CTU Conductor Recruitment 2024

Chandigarh Transport Undertaking (CTU) ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की है उन लोगो के  लिए जो चंडीगढ़ में नौकरी की तलाश में है। हम आपको पूरी जानकारी देंगे कैसे आप आवेदन कर सकते हो , कैसे एग्जाम दे सकते ही ,सिलेबस क्या रहेगा , उम्र सीमा क्या होगी , और भी महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको यह नौकरी लेने में मदद करेंगी। 

Introduction to CTU Recruitment 2024     

Chandigarh Transport Undertaking (CTU) ने ऑनलाइन आवेदन (online application) माँगा है वो सभी लोगो से जो चंडीगढ़ में नौकरी करना चाहते है। यह आवेदन सभी पुरुष भारतीय से माँगा गया है जो स्टाफ के तौर पे काम करना चाहते है अलग अलग पदों पे। यह साड़ी post ग्रुप -C केटेगरी की है और यह सारी जानकारी हम Advertisement No. 01/2024 के आधार पे दे रहे है जो की Chandigarh Transport Undertaking (CTU) ने जारी किया है। जितनी भी बाते बताई गयी है निचे वो सभी जानकारी इस विज्ञापन में दी गयी है हम अपने से कुछ भी नहीं बता रहे है। 

CTU Recruitment 2024 apply online

  • ऑनलाइन आवेदन (online apply) करने की शुरुवात 15th June 2024 से होगी। 
  • ऑनलाइन आवेदन (online apply)  करने की आखिरी तारीख 14th July 2024 रहेगी। 
  • एप्लीकेशन फीस (application fees) भरने की आखिरी तारीख 16th July 2024 होगी। 

chandigarh transport undertaking recruitment 2024 eligibility criteria 

जो भी आवेदन करने जा रहे है  उनको आवेदन करने से पहले  यह सुनिश्चित कर लेना होगा की वो निचे दिए गए सभी नियमो का पालन कर रहे है या नहीं। निचे दिए गए नियमो का पालन न करने पर आवेदन नहीं करने दिया जायेगा। 

CTU Recruitment 2024 for Mechanic

  • Educational Qualification (शिक्षा) : आवेदनकर्ता 12th पास होना चाहिए और उसके पास Mechanical trade का certificate होना चाहिए किसी भी ITI से। 
  • Experience : आवेदनकर्ता को 3 साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए। 
  • Pay Scale: ₹5200-20200 + ₹2800 Grade Pay (Level-5 of 7th CPC).
  • Age limit (उम्र सीमा) : आवेदनकर्ता की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए इससे अधिक नहीं होनी चाहिए। 

CTU Recruitment 2024 for Electrician

  • Educational Qualification (शिक्षा) : आवेदनकर्ता को 10th  पास होना चाहिए और Electrician trade में  उसके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। यह सर्टिफिकेट किसी भी मान्यता प्राप्त ITI से होना चाहिए। 
  • Experience : आवेदनकर्ता के पास 3 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए काम करने का। 
  • Pay Scale: ₹5200-20200 + ₹2800 Grade Pay (Level-5 of 7th CPC).
  • Age Limit : आवेदनकर्ता की धिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। इससे साधिक नहीं होनी चाहिए। 
  

CTU Recruitment 2024 for Carpenter

  • Educational Qualification (शिक्षा) :  आवेदनकर्ता को 10th  पास होना चाहिए और Carpenter trade में  उसके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। यह सर्टिफिकेट किसी भी मान्यता प्राप्त ITI से होना चाहिए। 
  • Experience : आवेदनकर्ता के पास 3 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए काम करने का।
  • Pay Scale: ₹5200-20200 + ₹2800 Grade Pay (Level-5 of 7th CPC).
  • Age Limit : आवेदनकर्ता की धिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। इससे साधिक नहीं होनी चाहिए। 

CTU Recruitment 2024 for Welder

  • Educational Qualification (शिक्षा) :  आवेदनकर्ता को 10th  पास होना चाहिए और Welder trade में  उसके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। यह सर्टिफिकेट किसी भी मान्यता प्राप्त ITI से होना चाहिए। 
  • Experience : आवेदनकर्ता के पास 3 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए काम करने का।
  • Pay Scale: ₹5200-20200 + ₹2800 Grade Pay (Level-5 of 7th CPC).
  • Age Limit : आवेदनकर्ता की धिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। इससे साधिक नहीं होनी चाहिए।

CTU Recruitment 2024 for Fitter

  • Educational Qualification (शिक्षा) :  आवेदनकर्ता को 10th  पास होना चाहिए और Fitter trade. में  उसके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। यह सर्टिफिकेट किसी भी मान्यता प्राप्त ITI से होना चाहिए। 
  • Experience : आवेदनकर्ता के पास 3 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए काम करने का।
  • Pay Scale: ₹5200-20200 + ₹2800 Grade Pay (Level-5 of 7th CPC).
  • Age Limit : आवेदनकर्ता की धिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। इससे साधिक नहीं होनी चाहिए।

CTU  workshop recruitment 2024 official website /Application Process

  • आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन (online apply) करने के लिए CTU की official website पे जाना होगा। 
  • फिर वहा  पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के विकल्प  पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद अपनी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पोस्ट, आधार नंबर, जन्म तिथि, आदि। 
  • फिर next के विकल्प पे दबाना होगा। 
  • उसके बाद पेमेंट कर देना होगा। 
  • notice : एक आवेदनकर्ता को एक ही बार फॉर्म भरना होगा। 

CTU Recruitment latest notification PDF / application fees 

  • General/OBC/ESM(General)/DSM(General) के लिए एप्लीकेशन फीस : ₹800
  • Scheduled Caste/Ex-Servicemen (Other categories)/DSM (General)/EWS : ₹500
यह सब फीस 16 जुलाई 2024 के रात 12 बजे से पहले जमा करना होगा। यह फीस किसी बह माध्यम से भरी जा सकती है जैसे डेबिट कार्ड (Debit card). क्रेडिट कार्ड (Credit card), UPI .

CTU  conductor recruitment 2024 syllabus

सिलेबस (syllabus) की जानकारी निचे दी गयी है। 


CTU Recruitment 2024 Selection Process  

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा (written exam) होगा जो की MCQ के आधार पर होगा। परीक्षा पास करने वाले व्यक्ति को नौकरी पे रखा जायेगा। यह परीक्षा दो भागो में बटा होगा जिसके जानकारी निचे दी गयी है। 

भाग 1 
  • Numerical Ability: 20 Questions
  • English (up to 10th Standard): 10 Questions
  • General Knowledge: 10 Questions
  • Elementary Computer Knowledge: 10 Questions
भाग 2 
  • Respective Trade/Category Knowledge: 50 Questions
यह सभी प्रकार की परीक्षा हिंदी , इंग्लिश और पंजाबी भाषाओ में कराइ जाएँगी cut off मार्क्स 25% रहेगा SC केटेगरी वालो के लिए और 30% रहेगा बाकी के केटेगरी वालो के लिए।  इस परीक्षा में कोई भी तरह की negative marking नहीं होगी।  

CTU Recruitment 2024 exam center 

लिखित परीक्षा (written exam) के लिए एग्जाम सेण्टर (exam center) चंडीगढ़ में ही रहेंगे लेकिन अगर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गयी तो परीक्षा पंचकूला में भी कराइ जा सकती है। 

Important Notes

  • इस भर्ती के लिए कोई भी पर्सनल इंटरव्यू (personal interview) नहीं किया जायेगा। लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती की जाएगी। 
  • अधिकतम उम्र के लिए SC केटेगरी वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी और OBC केटेगरी वालो को 3 साल की छूट दी जाएगी। 
  • admit card ऑफिसियल वेबसाइट (official website) से ही डाउनलोड करना होगा। डाक के द्वारा admit card नहीं भेजा जायेगा। 
Important Links 
FAQs

CTU conductor की सैलरी कितनी है ?
5000 से लेकर 20000 तक 

CTU conductor में अप्लाई करने की अधिकतम उम्र  क्या है ?
28 वर्ष 

CTU के लिए आवेदन करने  की आखिरी तारीख क्या है ?
14 जुलाई 2024 

CTU में आवेदन करने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?
12th पास + ITI certificate 




        एक टिप्पणी भेजें

        0 टिप्पणियाँ

        Telegram Facebook