Indian Post GDS Recruitment 2024
भारतीय डाक भर्ती 2024
India Post GDS Recruitment 2024 [30000 Post] Notification and Online Form
भारतीय डाक जीडीएस भर्ती 2024: भारतीय डाक 10वीं पास व्यक्तियों से जीडीएस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा। भारत के विभिन्न डाकघरों में जीडीएस पदों के लिए 30000 से अधिक पद रिक्त होंगे। आवेदकों को भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहना चाहिए क्योंकि भारतीय डाक जीडीएस 2024 रिक्ति के लिए अधिसूचना पीडीएफ अगस्त 2024 को जारी की जाएगी। नीचे पूरी जानकारी प्राप्त करें।
India Post GDS Recruitment 2024 Brief Description
जिन आवेदकों ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और जिनकी आयु 40 वर्ष से कम है, वे भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उपयुक्त हैं। आवेदन पत्र भारतीय डाक की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। आवेदक ग्रामीण डाक सेवक 2024 पदों के लिए अगस्त 2024 या सितंबर 2024 महीने में फॉर्म जमा कर सकेंगे। नीचे दी गई तालिका देखें।
Indian Post GDS Recruitment 2024: Eligibility
रिक्तियों का विवरण: भारतीय डाक अगस्त 2024 में जीडीएस/ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए 40000 से अधिक पदों के लिए अधिसूचना जारी करेगा।
India Post GDS Recruitment 2024 Qualification
जिन आवेदकों ने स्वीकृत बोर्ड/स्कूल से 10वीं कक्षा पूरी कर ली है, वे भारतीय डाक जीडीएस रिक्ति 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों को स्थानीय लोगों से संवाद करने के लिए स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा: डाकघर विभाग ने आवेदकों को जीडीएस पदों के लिए आवेदन पत्र भरने की अनुमति दी है यदि आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है।
India Post GDS Recruitment 2024 Selection Procedure
भारतीय डाक विभाग Gramin Dak Sevak (GDS) { ग्रामीण डाक सेवक } निम्नलिखित प्रक्रिया का उपयोग करके जीडीएस पदों के लिए आवेदकों का चयन करेगा।
- आवेदक जीडीएस पदों के लिए किसी विशेष क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- भारतीय डाक विभाग उस क्षेत्र के डाकघर में जीडीएस रिक्ति के लिए क्षेत्रवार मेरिट सूची तैयार करेगा।
- 10वीं के अंकों के आधार पर भारतीय डाक की वेबसाइट पर एक सूची प्रदर्शित की जाएगी।
- डीवी और मेडिकल टेस्ट भी होंगे।
How to apply for Indian Post GDS Recruitment 2024
1. https://indiapostgdsonline.gov.in/ लिंक खोलें।
2. वेबसाइट के होम पेज पर मेनू चेक करें।
3. अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और जीडीएस पदों के लिए पंजीकरण करें, पंजीकरण फॉर्म में ईमेल आईडी, फोन नंबर, नाम आदि की जानकारी डालें।
4. फिर, जीडीएस पदों के लिए पूरा फॉर्म भरने के लिए फिर से लॉग इन करें।
5. फोटो/हस्ताक्षर/10वीं डीएमसी/अंगूठे के निशान को स्कैन करें और 6. उन्हें जीडीएस फॉर्म के साथ अपलोड करें।
7. फीस के साथ जीडीएस फॉर्म जमा करें।
India Post GDS Recruitment 2024 Important Dates
India Post GDS Recruitment 2024 Application Fee
पिछले साल की भर्ती को देखे तो यह पता चलता है की पिछले साल अलग अलग केटेगरी (category ) वालो के लिए अलग अलग application fees रखी गयी थी। पिछले साल general , OBC और EWS वालो के लिए 100 /- रुपए फीस राखी गयी थी। ST , SC और PWD वालो को इस फीस से माफ़ कर दिया था यानि इन सबको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ी थी। पिछले साल की माने तो इस साल भी यही फीस लगाई जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए आदिकारिक सूचना (official notification ) का इंतज़ार करे।
India Post GDS Recruitment 2024 Age Limit
India Post GDS Recruitment 2024 के लिए उम्र सीमा (age limit) 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रखी गयी है। अलग अलग जाती और category वालो को आदिकारिक सूचना के अनुसार छूट भी दी जाएगी। हर बार सरकारी भारतीयों में अलग अलग केटेगरी वाले आवेदकों को उम्र इ छूट दी जाती है। यह भी एक सरकारी नौकरी है तो इसमें भी छूट दी जानी की बहुत सम्भावन है। official notification के आते ही हम आपको इसके बारे में जरूर जानकरी प्रदान करेंगे।
India Post GDS 2024 Notification and Apply Link
- GDS Vacancy 2024 Short Notice : click here
- India Post GDS 2024 Notificaiton PDF : 15 जुलाई को मिलेगा
- India Post GDS Online Form : 15 जुलाई को मिलेगा
- India Post GDS Official Website : click here
- Railway jobs : click here
- Banking jobs : click here
FAQs
क्या आधिकारिक सूचना (official notification) आ चुकी ही ?
अभी तक नहीं 15 जुलाई को आएगा।
GDS की salary क्या है ?
अभी तक नहीं बताया गया है।
GDS पोस्ट के लिए कैसे आवेदन करे ?
ऊपर पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।
क्या GDS स्थायी (permanent) नौकरी है ?
हाँ यह स्थायी नौकरी है।
GDS पोस्ट के लिए online form कैसे भरे ?
15 जुलाई के notification में बताया होगा।
भारतीय डाक में आवेदन करने की आखरी तारिक क्या है ?
अभी तक नहीं बताया गया है 15 जुलाई को official notification आएगा उसमे बताया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ