UCO BANK RECRUITMENT 2024: CHECK POST, AGE, QUALIFICATION, APPLICATION FEE AND APPLY FAST

 UCO BANK RECRUITMENT 2024

UCO bank recruitment 2024

UCO bank recruitment 2024 notification pdf

UCO BANK एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है। UCO BANK ने अपने बैंक में Internal Ombusdman के पद पर भर्ती निकली है। यह भर्ती सविधा के बेसिस पर होगी। यह सविधा की अवधि 3 वर्ष रखी गयी है। इस पोस्ट के लिए कुल 1 ही भर्ती निकली गयी है। UCO BANK ने आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन माँगा है। आवेदन शुरू 03.07.2024 को होगा और अंतिम तिथि 24.07.2024 रहेगी। 

uco bank recruitment 2024 apply online

जैसा की UCO  bank vacancy 2024 notification में बताया गया है की bank सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार करेगी। बैंक के किसी भी ब्रांच में जा कर आवेदन करने की आवशयकता नहीं है। ऑनलाइन आवेदन  03.07.2024 को शुरू होगा और 24.07.2024 को ख़तम होगा। आवेदन करने के लिए आवेदक को UCO BANK की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है। 
uco bank recruitment 2024


UCO bank vacancy 2024 for internal ombudsman vacancy

बैंक ने internal ombudsman के पद पर भर्ती निकली है। आपको यह जानना ज़रूरी है की internal ombudsman आखिर कर क्या काम करता है। internal ombudsman को कर्मचारी होता है जो बैंक के अंदर के विवादों को सुलझाने में मदद करता है। internal ombudsman की ज़िम्मेदारी होती है की बैंक के अंदर के सभी कर्मचारी को कोई दिक्कत न आये और वो बाहर सभी ग्राहक को अच्छे से services  प्रदान करे। 

uco bank recruitment 2024 for freshers

यह आवेदन के लिए आवेदक को कई साल का experience होना चाहिए। नए आवेदक को भर्ती नहीं दी जाएगी। आंतरिक लोकपाल सेवानिवृत्त अथवा सेवारत अधिकारी होगा, जिसका पद किसी अन्य बैंक/वित्तीय क्षेत्र विनियामक निकाय/एनबीएसपी/एनबीएफसी/सीआईसी के महाप्रबंधक के समकक्ष होगा, जिसके पास बैंकिंग, गैर-बैंकिंग वित्त, विनियमन, पर्यवेक्षण, भुगतान एवं निपटान प्रणाली, ऋण सूचना अथवा उपभोक्ता संरक्षण जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम सात वर्षों का आवश्यक कौशल एवं कार्य अनुभव होगा; आंतरिक लोकपाल ने पहले यूको बैंक में कार्य नहीं किया होगा/कार्यरत नहीं होगा।

uco bank careers 2024

UCO Bank Peon Recruitment 2024

peon vacancy 2024  के लिए अभी तक uco bank ने कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया है। 

uco bank recruitment 2024 syllabus

 internal ombudsman के पद के लिए कोई भी exam नहीं होने वाले है इसीलिए इसके लिए कोई भी syllabus नहीं है। बैंक आवेदक के experience के आधार पर उनका selection काएगी उसके बाद उनका interview लिया जायेगा। interview qualify करने वाले आवेदक को नौकरी दे दी जाएगी। 

appliction fees 

SC/ST/PWBD candidates  :- Rs. 500/- 
All others:-Rs. 1000/- 

Important dates 

  • आवेदन शुरू : 03.07.2024
  • अंतिम तिथि :  24.07.2024
inportant links 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Telegram Facebook