उत्तर प्रदेश में बम्पर भर्ती जल्दी आवेदन करे

बलिया उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी


बलिया
:-

 उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में रोजगार पाने का सुनहरा मौका। बलिया जनपद के लोग एक बहुत अच्छी खबर निकल  कर आ रही है। जिन भी युवाओं को नौकरी की तलाश है, उनको "पीसीएस फिनटेक कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड" कंपनी नौकरी प्रदान कर रही है।

पद का विवरण :-

Pcs fintec consultancy pvt ltd यह कंपनी कुल 3 रिक्त पदो पर भर्ती करने वाली है. यह पद का नाम " Multi Tasking Staff (MTS) " है. जैसा की नाम से ही पता चलता है इन् पदों में स्टाफ की नौकरी प्रदान करी  जाएगी.

आवश्यक योग्यता :-

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को कोई भी उच्च शिक्षा प्राप्त होने की कोई आवशयकता नहीं है। जो भी अभ्यर्थी जो अशिक्षित हो या कोई भी डिग्री प्राप्त की हो किसी भी स्ट्रीम से वो आवेदन कर सकता है। अगर किसी ने शिक्षा प्राप्त ही न की हो वो भी आवेदन कर सकता है। 

कार्य का विवरण:-

उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। 10वीं या 12वीं डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी स्वास्थ्य परियोजना में न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव.

पात्रता मापदंड:-

इस पद के लिए कोई भी महिला ,पुरुष ,विकलांग ,भुत पूर्व सैनिक ,खिलाडी आवेदन कर सकता है। आवेदनकर्ता की आयु काम से काम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम  या इससे अधिक उम्र के आभारती को मौका नहीं मिलेगा। 

आवेदन करने की तिथि :-

आवेदन करने की अंतिम तिथि  04-07-2024 रखी  गयी है। कोई भी आभारती "आवेदन करे " इस पर क्लिक करके आवेदन कर सकता है। 

वेतन सीमा:-

इन पदों में वेतन 10001 - 20000 प्रति महीना रखी  गयी है .


अपनी नौकरी पाने के लिए आज ही आवेदन करे। धन्यवाद्। 

banking jobs : click here

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Telegram Facebook